Thursday, July 1, 2010

एक और एक बराबर दो रोटियां

वहां एक क्लास में
एक अध्यापक महोदय
पूछ रहे थे प्रश्न
पढाये हुए पाठ में से
अपने क्लास में उपस्थित छात्रों से
इसी क्रम में
उन अध्यापक महोदय ने
सामने बैठे एक छात्र से पूछा क़ि
बताओ बेटा एक और एक
होते है कितने..?
तब वह सामने बैठा छात्र
जो क़ि कई दिन से भूखा था
उसने तपाक से उत्तर दिया
क़ि
गुरु जी
एक और एक बराबर दो रोटियां....!!

10 comments:

  1. सानदार प्रस्तुती के लिऐ आपका आभार


    सुप्रसिद्ध साहित्यकार व ब्लागर गिरीश पंकज जीइंटरव्यू पढेँ >>>>
    एक बार अवश्य पढेँ

    ReplyDelete
  2. प्रयास जरी रखें...

    शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  3. बहत सुन्दर लेखन, देश और अपने लोगो के प्रति आप के महान भावों की जितनी सराहना की जाय वह कम है।

    ReplyDelete
  4. सभी महlनुभlवों का हौसला अफजाई के लिए हम हृदय की गहराई से आप सभी के अभारी है ...!!

    ReplyDelete
  5. काश हम भी समझ पाते इन को।।।।

    ReplyDelete

आपके आशीर्वचन हमारे लिए... विश्वाश मानिए हमे बहुत ताक़त मिलती आपकी टिप्पणियो से...!!