Sunday, July 11, 2010

दिन ढले जा रहे है

दिन ढले जा रहे है,
बिना कुछ बोले
एकदम चुपचाप
अपने समय पर नियत,


दिनों के तो पैर भी नहीं होते,
सो वो बढे जा रहे है
बिना अपने निशान छोड़े


दिनों के तो पर भी नहीं होते,
इसीलिए वो उड़े जा रहे है
बिना टूटे हुए पंख छोड़े,


दिनों को कोई लेना देना नहीं है
इन दुनियावी झंझlवातों से


चाहे हम उठे दस बजे या
सोने जाये दस बजे,


चाहे हम अपना काम करे या
यूँ ही व्यर्थ बातो में
अपना दिन गुज़ार दें,


वो तो रहे है हमेशा से ही
चाक चौबंद समय के पाबंद
वो तो हमेशा से पीढ़ी दर पीढ़ी
गुजरते रहे थे,गुजरते रहे है,गुजरते रहेंगे
और ये हम ही है जो उन्हें ऐसे ही
गुजरते हुए
देख रहे थे देख रहे है
पर क्या देखते रहेंगे यूँ ही...???

7 comments:

  1. अब तो देखने के अतिरिक्त कोई चारा ही नही है!
    --
    विवेचना और विश्लेषण दोनों ही सटीक हैं!

    ReplyDelete
  2. दिन का तो ऐसा ही है...बढ़िया अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  3. Dinon ke to pair bhi nahi hote ....

    Kitna bada sach likh diya....

    we need to realize the worth of time and leave foot prints for our future generations.

    ReplyDelete
  4. आप सबसे यही सहयोग चाहिए की आप सब इसके मेम्बर बनें,इसे follow करें और प्रत्येक प्रस्ताव के हक में या फिर उसके विरोध में अपने तर्क प्रस्तुत करें और अपना vote दें
    जो भी लोग इसके member बनेंगे केवल वे ही इस पर अपना प्रस्ताव पोस्ट के रूप में publish कर सकते हैं जबकि वोटिंग members और followers दोनों के द्वारा की जा सकती है . आप सबको एक बात और बताना चाहूँगा की किसी भी common blog में members अधिक से अधिक सिर्फ 100 व्यक्ति ही बन सकते हैं ,हाँ followers कितने भी बन सकते हैं
    तो ये था वो सहयोग जो की मुझे आपसे चाहिए ,
    मैं ये बिलकुल नहीं कह रहा हूँ की इसके बदले आप अपने-२ ब्लोग्स लिखना छोड़ दें और सिर्फ इस पर ही अपनी पोस्ट डालें , अपने-2 ब्लोग्स लिखना आप बिलकुल जारी रखें , मैं तो सिर्फ आपसे आपका थोडा सा समय और बौद्धिक शक्ति मांग रहा हूँ हमारे देश के लिए एक बेहतर सिस्टम और न्याय व्यवस्था का खाका तैयार करने के लिए


    1. डॉ. अनवर जमाल जी
    2. सुरेश चिपलूनकर जी
    3. सतीश सक्सेना जी
    4. डॉ .अयाज़ अहमद जी
    5. प्रवीण शाह जी
    6. शाहनवाज़ भाई
    7. जीशान जैदी जी
    8. पी.सी.गोदियाल जी
    9. जय कुमार झा जी
    10.मोहम्मद उमर कैरान्वी जी
    11.असलम कासमी जी
    12.राजीव तनेजा जी
    13.देव सूफी राम कुमार बंसल जी
    14.साजिद भाई
    15.महफूज़ अली जी
    16.नवीन प्रकाश जी
    17.रवि रतलामी जी
    18.फिरदौस खान जी
    19.दिव्या जी
    20.राजेंद्र जी
    21.गौरव अग्रवाल जी
    22.अमित शर्मा जी
    23.तारकेश्वर गिरी जी

    ( और भी कोई नाम अगर हो ओर मैं भूल गया हों तो मुझे please शमां करें ओर याद दिलाएं )

    मैं इस ब्लॉग जगत में नया हूँ और अभी सिर्फ इन bloggers को ही ठीक तरह से जानता हूँ ,हालांकि इनमें से भी बहुत से ऐसे होंगे जो की मुझे अच्छे से नहीं जानते लेकिन फिर भी मैं इन सबके पास अपना ये common blog का प्रस्ताव भेजूंगा
    common blog शुरू करने के लिए और आपको उसका member बनाने के लिए मुझे आप सबकी e -mail id चाहिए जिसे की ब्लॉग की settings में डालने के बाद आपकी e -mail ids पर इस common blog के member बनने सम्बन्धी एक verification message आएगा जिसे की yes करते ही आप इसके member बन जायेंगे
    प्रत्येक व्यक्ति member बनने के बाद इसका follower भी अवश्य बने ताकि किसी member के अपना प्रस्ताव इस पर डालते ही वो सभी members तक blog update के through पहुँच जाए ,अपनी हाँ अथवा ना बताने के लिए मुझे please जल्दी से जल्दी मेरी e -mail id पर मेल करें

    mahakbhawani@gmail.com

    ReplyDelete
  5. Kaphi arthpurn. yun hi likhte rahiye.

    ReplyDelete
  6. sahi paribhasha ki hai dino ki..!!

    ReplyDelete
  7. रूपचन्द जी भाईसाहब, समीर जी भाईसाहब,दिव्या जी,महक जी ,सन्ध्या गुप्ता जी,वीना जी..आप सभी का धन्य वाद...!!

    ReplyDelete

आपके आशीर्वचन हमारे लिए... विश्वाश मानिए हमे बहुत ताक़त मिलती आपकी टिप्पणियो से...!!